5/07/2007

हिंदी मे लिखना बहुत आसान

blaaggar के बेसिक मे जाकर transalitariyana मे यस् करे आपके ब्लोग कोम्पोज मे हिंदी वाला बटन. दिखेगा .मुझे तो बजरावाला जी ने हे . नए के लिए सबसे सुविधाजनक ओर बिना झंझट के आप हिंदी मे लिख सकते हे । मेने इसे बरहा से बेहतर पाया हे । एडिटिंग कि सुविधा भी हे .नए लेखको ओर पाठको को सुझाव दे बेतार तो यही हे कि कोई अच्छा तकनिकी लेखक इसके गुनू कि अन्य से तुलना करके ब्लोग लिख दे । शयद किसी ने लिखा भी हो पर मेरी नजर नही पडी वरना मे रोमन मे लिखकर परेशान नही होता । एक बार फिर बजरावाला जी का धन्यवाद ।

6 टिप्‍पणियां:

Jitendra Chaudhary ने कहा…

बहुत सही,
अब लिखो चकाचक हिन्दी। हम सभी भी आपके विचार सुनने को उत्सुक है। हिन्दी मे ही भई।


उम्मीद है कि आप लगातार हिन्दी मे लिखते रहेंगे।

ePandit ने कहा…

अरे राकेश जी आप हाल ही में आए हैं अतः इस बारे पता नहीं होगा, कुछ समय पहले जब ब्लॉगर ने ये यह सुविधा दी तो बहुत चर्चा हुई। इससे ब्लॉग में हिन्दी लिखने के लिए किसी अलग टूल की जरुरत नहीं रही। उम्मीद है अब आपकी समस्या का समाधान हो गया है।

अभय तिवारी ने कहा…

चलिये ..ये समस्या सुलझी आपकी.. अब वर्तनी की अशुद्धियों की तरफ़ ध्यान देना शुरु कीजिये..

अनुनाद सिंह ने कहा…

यदि आप इन्टरनेट-केफ़े में हर बार अलग-अलग कम्प्यूटरों पर हिन्दी लिखना पड़ता है तो आपके लिये 'आनलाइन हिन्दी एडिटर' सबसे सही रहेंगे।

निम्नलिखित में से कोई एक चुन सकते हैं:

यूनिनागरी : बिना ताम-झाम का देवनागरी टाइपराइटर
http://www.kaulonline.com/uninagari/

यूनिस्क्रिप्ट : Based on Inscript Keyboard
http://www.kaulonline.com/uniscript/


KeyTrans
http://t6labs.com/keytrans


Hi-Trans : हिंदी के लिए रोमन-नागरी लिप्यंतरण योजना और रूपांतरण उपकरण
http://www.giitaayan.com/x.htm


भोजपत्र यूनिकोड देवनागरी टाईपराइटर
http://www.bhojaptra.com/bhojpatra.asp

Hindi QuillPad Intelligent, machine learning based, transliteration

http://quillpad.in/hindi/



अंकित जैन का आनलाइन यूनिकोड संपादक
http://www.ankitjain.info/writeHindi.htm

राकेश जैन-- ने कहा…

jaankariyo ke liye aap sabhi ko bhoot bhoot dhynyvaad .

Manas Path ने कहा…

बहुत आभार

अतुल