मे बहूत दिनो से ब्लोग लिखने कि कोशिश कर रह हू.ये ब्लोगेर माइकोसोफ़ट वर्द से हिन्दि मे लिखे हउए को पेस्ट्कर्ने पर एन्ग्लिश क्य्प दिख रह हे .असा हि आइना पर हो रह हे .ओ गोद
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से कॉपी करके ब्लॉग पर पोस्ट करने से फॉर्मेंटिंग में गड़बड़ आ जाती है, इसलिए ऐसा हो रहा है। अगर आप सीधे ब्लॉग पर नहीं लिखना चाहते तो विंडोज लाइव राइटर का प्रयोग करें।
अरे लिनेक्स पर काम करें, यहां तो कोई मुश्किल ही नहीं। यदि विंडोस़ पर ही काम करना चाहें तो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से कॉपी करके पहले Text Editor (यदि इस तरह का कोई प्रोग्राम विंडोस़ में हो तो उस पर) चिपकायें। यह उसकी सारी फॉरमैटिंग समाप्त कर देगा। फिर उसे कॉपी कर चिट्ठे पर चिपकायें। इसके लिये यहां प्रश्न नम्बर १८ और उसका जवाब देखें।
3 टिप्पणियां:
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से कॉपी करके ब्लॉग पर पोस्ट करने से फॉर्मेंटिंग में गड़बड़ आ जाती है, इसलिए ऐसा हो रहा है। अगर आप सीधे ब्लॉग पर नहीं लिखना चाहते तो विंडोज लाइव राइटर का प्रयोग करें।
अरे लिनेक्स पर काम करें, यहां तो कोई मुश्किल ही नहीं।
यदि विंडोस़ पर ही काम करना चाहें तो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से कॉपी करके पहले Text Editor (यदि इस तरह का कोई प्रोग्राम विंडोस़ में हो तो उस पर) चिपकायें। यह उसकी सारी फॉरमैटिंग समाप्त कर देगा। फिर उसे कॉपी कर चिट्ठे पर चिपकायें। इसके लिये यहां प्रश्न नम्बर १८ और उसका जवाब देखें।
हिन्दि मे खोज!
http://www.yanthram.com/hi/
हिन्दि खोज अपका सैटु के लिये!
http://hindiyanthram.blogspot.com/
हिन्दि खोज आपका गुगुल पहेला पेजि के लिये!
http://www.google.com/ig/adde?hl=en&moduleurl=http://hosting.gmodules.com/ig/gadgets/file/112207795736904815567/hindi-yanthram.xml&source=imag
एक टिप्पणी भेजें