1/27/2009

एलन --कोटा

कल पेपर मे ख़बर पढ़ी । कोटा राजस्थान के पी एम् टी ,आई आई टी , पी ई टी की तयारी करवाने वाले एलेन कोचिंग संस्था ने घोषणा की हे की वो आतंकवाद की लड़ाए मे शीद हुए परिवारों के बच्चो को मुफ्त पढायेंगे ।

kismat

किस्मत
हाथ की लकीरो को मत देख नादान किस्मत तो उनकी भी होती हे जिनके हाथ नही होते.

1/16/2009

इसरायल -फिलिस्तीन विवाद

माइकेल वाल्ज्र का कहना हे की फिलिस्तीन मे चार युद्ध चल रहे हे .१इज़रयल को नष्ट करने के लिए फिलिस्तीनियों का युद्ध २ नया फिलिस्तीनी राज्य बनाने के लिए फिलिस्तीनियों का युद्ध ३.वर्ह्त्तर इजरायल बनाने के लिए इसरायल का युध ४.इस्रायल के आस्तित्व को बनाए रखने एस्थाई करने और फिलिस्तीनी समस्या का समाधान करने के लिए युध । । इनमे से दूसरा और चोथा नेतिक या न्याय युक्त हे बाकि अनेतिक या अन्याय युक्त .